तांडव को बैन करने की चल रही है बात सूचना मंत्रालय ने भेजा निर्माता को नोटिस
तांडव को बैन करने की चल रही है बात सूचना मंत्रालय ने भेजा निर्माता को नोटिस
तांडव को बैन करने की चल रही है बात सूचना मंत्रालय ने भेजा निर्माता को नोटिस । वेब सीरीज तांडव रिलीज हुए लगभग 4 दिन पूरे हो चुके हैं, ढेर सारे सितारों के साथ बनाई गई इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही यह सीरीज कई सारे विवादों से घिर चुकी है। इसमें तिगमांशु धुलिया, डिंपल कपाड़िया, सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर जैसे चमकते सितारों ने जबरदस्त अभिनय किया है।
इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही, लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सिरीज़ को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं, तो वहीं बहुत से लोगों का कहना है, कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
ट्विटर पर तांडव को बॉयकट और बैन करने की मांग भी लगातार की जा रही है। फिलहाल ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेड में चल रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा हिंसा भड़काने वाली सीरीज ट्विटर पर दर्शकों द्वारा इस वेब सीरीज को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके बाद अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी इस फिल्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज को हिंसा भड़काने वाली बताते हुए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे फिल्म को बैन करने की मांग का समर्थन किया है। यहां तक कि कपिल मिश्रा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को टि्वटर पर टाइप करते हुए कहा, कि इस वेब सीरीज को बैन कर देनी चाहिए। ट्विट करते हुए कहा कि तांडव वेब सीरीज दलितों की अपमान करने वाली वेब सीरीज है।
इसमें हिंदू मुस्लिम हिंसा को भड़काने की कोशिश की गई और धार्मिक प्रतीकों को भी अपमान करने की कोशिश की गई है।
भेजी मेकर्स को नोटिस
सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट के एक एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अमेजॉन प्राइम वीडियो और अली अब्बास जफर को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें यह बात साफ कही गई है, कि वेब सीरीज तांडव ने हिंदू देवताओं का अपमान किया है और साथ ही उनका मजाक भी उड़ाया है।
क्या है पूरा मामला
तांडव वेब सीरीज के मेकर्स पर नारद, भगवान राम और शिव के अपमान करने का सरासर आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं और इसी बीच एक और शख्स वहाँ आ जाता है और चीन को जेएनयू मामले से जोड़कर दिखाने लगता है, उसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े अयूब गाली दे देते हैं।