ड्रग्स मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से हुई पूछताछ
मुम्बई। ड्रग्स मामले में NCB भारत की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण से पूछताछ की। वह शनिवार को 10 बजे के आसपास NCB के गेस्ट हाउस आईं थी और 3 बजे के करीब वहां से चली गईं। वहीं श्रद्धा कपूर को भी NCB सवाल पूछा। जहां तक सारा अली खान की बात है वह भी सादे लिबास में NCB के दरबार पहुंची थी।
दीपिका से एजेंसी ने लगातार 5 घण्टे से पूछताछ की और बताया गया है कि उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा से उनका आमना सामना करवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपिका पूछताछ में स्पष्ट जवाब नहीं दे रही हैं।