डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरी बार महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित
डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरी बार महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित
नई दिल्ली। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरी बार महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित हो गया है।
डोनाल्ड ट्रम्प इस तरह अमेरिका के इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति हो गये हैं जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया है। प्रतिनिधि सभा ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 232 मत और विपक्ष में 197 मत पड़े। रिपब्लिकन पार्टी के 10 सांसदों ने भी डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मत दिया।
अब 19 जनवरी को महाभियोग प्रस्ताव को सीनेट में लाया जायेगा। अगर सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव पारित हो जाता है तो डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ सकती है और उन्हें समय से पहले ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।
प्रतिनिधि सभा ने एक बार फिर महाभियोग प्रस्ताव लाये जाने को अमेरिका के इतिहास के बेहद शर्मनाक राजनीतिक घटनाक्रम बताया है। अमेरिका के 243 साल के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग के बाद पद से नहीं हटाया गया है।
इससे पहले 18 दिसम्बर 2019 को प्रतिनिधि सभा ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग का आरोप पारित किया था, हालांकि तब वे बच गए थे। उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सीनेट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।
गौरतलब है कि गत 6 जनवरी को अमेरिका के संसद भवन में ऐसी घटना हुई थी जिससे दुनिया के सबसे ताकतवर देश को शर्मसार होना पड़ा था। डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक संसद भवन में प्रवेश कर गये थे और वहां काफी हिंसा और तोड़फोड़ की थी।
महाभियोग प्रस्ताव में 6 जनवरी वाली हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को ” राजद्रोह के लिये उकसाने वाला” बताया गया है।