kukrukoo
A popular national news portal

दो कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री ने दिया कोरोनो मुक्त भारत का नारा

नई दिल्ली। भारतीय औषधि महानियंत्रक( डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की स्वदेश निर्मित कोरोनो वैक्सीन ” कोवैक्सीन” और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया( एसआईआई) की तरफ से निर्मित वैक्सीन ” कोविशील्ड” को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल पर आज मंजूरी दे दी।

दो कोरोना वैक्सीन को

दो कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री ने दिया कोरोनो मुक्त भारत का नारा

डीसीजीआई के निदेशक डॉ वेणुगोपाल जी सोमानी के अनुसार विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन( सीडीएससीओ) ने कोरोनो वैक्सीन ” कोवैक्सीन” और ” कोविशील्ड” के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद( आईसीएमआर) के साथ मिलकर ” कोवैक्सीन” को विकसित किया है। वहीं “कोविशील्ड” वास्तव में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्रोजेनेका की तरफ से विकसित किया गया है और एसएसआई ने एक समझौते के तहत भारत में इसका दूसरे और तीसरे दौर का मानव परीक्षण किया है ओर साथ ही इसे यहां तैयार भी किया है।

गौरतलब है कि गत शनिवार को भारत बायोटेक की बनाई स्वदेशी कोरोनो वैक्सीन” कोवैक्सीन” को विशेषज्ञ समिति ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी और शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रोजेनेका के के साथ सीसीआई की बनाई कोरोनो वैक्सीन ” कोविशील्ड” को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।

वर्तमान में भारत में कोरोनो कई छह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। इनमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड भी शामिल है। इन दोनों के अलावा अहमदाबाद में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा जैव प्रोधोगिकी विभाग के सहयोग से ” जायकोव- डी ” को विकसित किया जा रहा है। साथ ही एनवीएक्स- कोव 2373 को नोवामैक्स के सहयोग से सीसीआई द्वारा विकसित किया जा रहा है। दो अन्य टीके, जिनमें से एक एमआईटी , अमेरिका के सहयोग से बायोलॉजिकल ई लिमिटेड , हैदराबाद द्वारा निर्मित है। दूसरा एचडीटी, अमेरिका के सहयोग से पुणे स्थित गेनोव बायोफार्मेशयूटिकल्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिये वैक्सीन निर्माण में जुटे वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब कोरोनो मुक्त भारत की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

दो कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री ने दिया कोरोनो मुक्त भारत का नारा

डीजीसीआई ने कोरोनो के दो वैक्सीन को मंजूरी दी, प्रधानमंत्री ने दिया कोरोनो मुक्त भारत का नारा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like