kukrukoo
A popular national news portal

ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल

ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली। ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल ।अमेरिका के आउटगोइंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 20 जनवरी को होने वाले जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे । इससे पहले उन्होंने कहा था कि 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण होगा। भले ही वह चुनाव नतीजे से संतुष्ट नहीं हैं।

ट्रम्प, जो बाइडन के

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ट्रंप के  समर्थकों ने देश की राजधानी में कैपिटोल पर कब्जा जमा लिया था और वहां तोड़फोड़ की थी। ट्रम्प के समर्थक उसके अंदर घुस गए थे और एक को तो पीठासीन अधिकारी वाले सीट पर बैठे हुए देखा गया। ट्रम्प के समर्थकों की इस हरकत की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। लेकिन ट्रंप ने खुद इस हमले की निंदा की है और कहा कि जिन्होंने भी यह काम किया है, वह अमेरिका के शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं।

लेकिन आज फिर से उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में जाने से मना कर के फिर से विवाद को जन्म दे दिया है। लोगों को उम्मीद थी कि हिंसा के बाद वे बड़ा दिल दिखाते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like