ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल
ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल
नई दिल्ली। ट्रम्प, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल ।अमेरिका के आउटगोइंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 20 जनवरी को होने वाले जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे । इससे पहले उन्होंने कहा था कि 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण होगा। भले ही वह चुनाव नतीजे से संतुष्ट नहीं हैं।
To all of those who have asked, I will not be going to the Inauguration on January 20th: Outgoing US President Donald Trump
(File photo) pic.twitter.com/YRLlZvXqPa
— ANI (@ANI) January 8, 2021
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ट्रंप के समर्थकों ने देश की राजधानी में कैपिटोल पर कब्जा जमा लिया था और वहां तोड़फोड़ की थी। ट्रम्प के समर्थक उसके अंदर घुस गए थे और एक को तो पीठासीन अधिकारी वाले सीट पर बैठे हुए देखा गया। ट्रम्प के समर्थकों की इस हरकत की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। लेकिन ट्रंप ने खुद इस हमले की निंदा की है और कहा कि जिन्होंने भी यह काम किया है, वह अमेरिका के शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2021
लेकिन आज फिर से उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में जाने से मना कर के फिर से विवाद को जन्म दे दिया है। लोगों को उम्मीद थी कि हिंसा के बाद वे बड़ा दिल दिखाते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।