ट्रम्प को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, व्हाइट हाउस में ही होगा इलाज
न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह तीन दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वो आखिरी बार कब नेगेटिव पाए गए थे, इसको लेकर संशय की स्तिथि बनी हुई है।
I will be leaving the great Walter Reed Medical Center today at 6:30 P.M. Feeling really good! Don’t be afraid of Covid. Don’t let it dominate your life. We have developed, under the Trump Administration, some really great drugs & knowledge. I feel better than I did 20 years ago!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
उन्होंने ट्वीट कर जल्द दोबारा चुनाव प्रचार शुरू करने की उम्मीद भी जताई है। अस्पताल से निकलने से पहले राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “जल्द चुनाव प्रचार शुरू करूंगा। फेक न्यूज़ सिर्फ फेक पोल दिखाती है.”
Will be back on the Campaign Trail soon!!! The Fake News only shows the Fake Polls.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
इससे पहले व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रंप की सेहत सुधर रही है और वो छुट्टी ले सकते हैं। डॉक्टर ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन घर जा सकते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप अब अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस आ गए हैं, जहां उनका इलाज जारी है।