ट्रम्प के समर्थकों ने मचाया गदर, ट्विटर,फेसबुक ने भी किया ब्लॉक
ट्रम्प के समर्थकों ने मचाया गदर, ट्विटर,फेसबुक ने भी किया ब्लॉक
नई दिल्ली। ट्रम्प के समर्थकों ने अमेरिका में गदर मचा दिया है। साथ ही ट्विटर,फेसबुक ने भी ट्रम्प को ब्लॉक कर दिया है।
समर्थकों ने वहां के लोकतंत्र का केंद्र माने जाने वाले कैपिटलो में तोड़फोड़ की है और उस पर कब्जा जमा लिया था। एक समर्थक को पीठासीन अधिकारी के सीट पर एक जंगली वस्त्र पहने हुए देखा गया।
दूसरी तरफ ट्रंप ने आखिरकार बाइडेन की जीत की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा डेमोक्रेट के इलेक्ट्रोल कॉलेज की जीत के बाद कहा कि 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण होगा। ट्रम्प ने कहा, भले ही मैं चुनाव परिणाम से सहमत नहीं हूं, बावजूद इसके20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण होगा।
अमेरिका में ट्रम्प समर्थको की हिंसक करवाई की पूरी दुनिया मे थू थू हो रही है।