टीना डाबी और अतहर इमाम ने अलग होने का फैसला लिया
वर्ष 2015 में आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। इनकी शादी 2018 में हुई थी। अतहर कश्मीरी मुश्लिम हैं।
टीना जब यूपीएससी टॉपर बनी थीं, उस साल अतहर दूसरे स्थान पर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान ही टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आए थे और शादी का फैसला किया था।