टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी, शाहीन बाग वाली दादी का नाम
नई दिल्ली। टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की 2020 की सूची में भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता आयुष्मान खुराना, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाली 82 वर्षीय ‘शाहीन बाग की दादी’ बिलकिस को शामिल किया गया है।

इनके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई और अमेरिकी सीनेटर तथा डेमोक्रेट की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी शामिल हैं। भारत से इनके अलावा प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता को भी विश्व के सौ सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले 2017 में टाइम पत्रिका की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था।
शाहीन बाग की दादी सीएए के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की अगुआ थीं। जब-जब प्रदर्शन होता था, वे महिलाओं में सबसे आगे होती थीं।