kukrukoo
A popular national news portal

जानिए Aims के चीफ ने क्यों कहा, भारत मे कोरोना की स्तिथि ब्रिटेन जैसी

जानिए Aims के चीफ ने क्यों कहा, भारत मे कोरोना की स्तिथि ब्रिटेन जैसी।देश भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार तेजी से बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय बनते दिख रही है. वहीं अब एम्स अस्पताल के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, ‘देश की स्थिति ठीक ब्रिटेन की तरह होते दिख रही है.’

जानिए AIMS के

देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंचते दिख रही है. प्रतिदिन तेजी से बढ़ते आंकड़े चिंता का बड़ा विषय बन रहे हैं. वहीं, कोरोना पर रोकथाम के लिए जितनी गंभीरता से राज्य सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं उतनी ही तेजी से आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, “देश में जिस प्रकार कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं ये ठीक ब्रिटेन की तरह होते दिख रहा है.” उन्होंने कहा कि, “ये संभावना है कि कोई ऐसा वेरिएंट हो जो वायरस को और तेजी से फैला रहा है.”

युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा- रणदीप गुलेरिया

उन्होंने कहा, “भले ही इस वक्त हमारे पास डेटा या सबूत नहीं है इसका मतलब ये नहीं कि इसकी संभावना नहीं है.

मामले इस वक्त युवाओं में ज्यादा आते दिख रहे हैं. इन युवाओं ने अगर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा तो ये धीरे-धीरे बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेगी और वक्त के साथ हर उम्र के लोग इससे संक्रमित हो जाएंगे.”

टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाना चाहिए- रणदीप गुलेरिया

गुलेरिया ने लॉकडाउन पर बात करते हुए कहा कि, “लॉकडाउन कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं है. लॉकडाउन के बजाय अगर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बना दिए जाए तो वो बेहतर होगा.” उन्होंने कहा कि, “टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाकर, ट्रीटमेंट में और तेज़ी लाकर साथ ही छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इस बढ़ते संक्रमण की दर को रोका जा सकता है.”

केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील

इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है. केंद्र ने कहा, “स्थिति बद से बदतर हो रही है. पूरा देश जोखिम में है.” उन्होंने, लोगों से सतर्क रहने साथ ही लगातार सावधानी बरतने और गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है.”

जानिए Aims के चीफ ने क्यों कहा, भारत मे कोरोना की स्तिथि ब्रिटेन जैसी

Credit- ABP News

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like