kukrukoo
A popular national news portal

जानिए राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों का गुस्सा कहां फूटा

जानिए राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों का फूटा गुस्सा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर शुक्रवार शाम राजस्थान के अलवर में हमले की सूचना के बाद यूपी गेट पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को करीब पौने दो घंटे बंद रखा। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

जानिए राकेश टिकैत

किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने एडीएम सिटी और एसपी सिटी सेकेंड से राकेश टिकैत को सुरक्षा देने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद लेन को खोल दिया। बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव कलंदरगढ़ी में किसानों ने जाम लगाया।

लगभग एक घंटे जाम लगाने के दौरान पुलिस बल भी पहुंच गया, लेकिन भाकियू की तरफ से फोन आने के बाद जाम खोल दिया। उधर, हापुड़ में किसानों ने हाइवे-9 पर ततारपुर फ्लाईओवर के पास जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक किसानों ने जाम लगाए रखा। बाद में भाकियू हाईकमान के आदेश पर जाम खोल दिया गया।

पुलिस ने कहा कि राकेश टिकैत शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में रैली को संबोधित करने जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने राकेश टिकैत की गाड़ी पर पत्थर फेंके। जब उसके काफिले पर पत्थर फेंके गए, उस वक्त राकेश टिकैत अपनी कार में नहीं थे।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जब दूसरे रैली के लिए तातारपुर चौराहे पर पहुंचे तो पथराव हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक छात्र समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

जानिए राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों का गुस्सा कहां फूटा

सौजन्य-अमर उजाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like