जानिए गणतन्त्र दिवस पर कौन खास मेहमान आ सकते हैं भारत
नई दिल्ली। भारत ने 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के लिए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह जॉनसन से बात करते हुए उन्हें आमंत्रित किया था।
पिछले महीने 27 नवंबर को टेलीफोनिक वार्ता के दौरान कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।
भारत सरकार ने मुलाकात के बारे में बयान देते हुए कहा, ”दोनों नेताओं कोरोना काल और ब्रेग्जित के बाद दोनों देशों की साझेदारी को बढ़ाने पर जोर दिया और इस बात पर सहमत हुए कि व्यापार और निवेश, वैज्ञानिक शोध, पेशेवरों तथा विद्यार्थियों के परस्पर आने-जाने और रक्षा व सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने में बहुत संभावनाएं हैं।”
इससे पहले नवंबर में भारत में ब्रिटेन के कार्यकारी उच्चायुक्त जेन थॉम्पसन ने कहा था कि बोरिस जॉनसन जल्द भी भारत का दौरा करेंगे।
कोरोना काल के बाद फिलहाल यह दौरा किसी भी सरकार के प्रमुख का पहला भारत दौरा है। कोरोना काल में उच्चस्तरीय दौरे रद्द कर दिए गए हैं।
भारत में अंतिम विदेशी राजनेता म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आए थे।