जानिए कौन है दीप सिद्धू? जिसे गिरफ्तार करने की हो रही है मांग!
जानिए कौन है दीप सिद्धू? जिसे गिरफ्तार करने की हो रही है मांग! किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद से ही पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है।
दरअसल सिद्धू पर लाल किले की प्राचीर पर किसी खास धर्म के झंडे को फहराने के लिए किसानों को उकसाने का आरोप है। वह इस दौरान फेसबुक पोस्ट पर इस घटना को लाइव भी कर रहा था। लगभग सभी किसान संगठनों ने उससे अपना पल्ला झाड़ लिया है और कहा है कि पहले ही उन्होंने अपने संगठनों से उसे दूर कर दिया था। बावजूद इसके उसने यह काम किया।
सिद्धू को दरअसल एनआईए की टीम ने 17 जनवरी को एसएफजे मामले में एक समन भेजा था।
एसएफजे यानी सिख फॉर जस्टिस जो खालिस्तान को समर्थन करने वाला समूह है और कथित रूप में पाकिस्तानी फंड से संचालित है।
यह मामला कथित वित्तीय अनियमितता से जुड़ा हुआ है जिसमें उसे गवाही के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह एनआईए के समक्ष पेश नहीं हुआ।
ऐसा कहा जा रहा है कि दीप सिद्धू का भाजपा के कई नेताओं से करीबी संपर्क है। गुरदासपुर से भाजपा विधायक और मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल के उनके साथ संबंध बताएं जा रहे हैं। हालांकि देओल ने ट्वीट कर उससे किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। लेकिन उसकी तस्वीर सनी देओल और हेमा मालिनी के साथ पहले से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है।
वहीं कांग्रेस, लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है कि किसान संगठनों के नेता के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, लेकिन सिद्धू के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है । हालांकि कल देर रात घटनाक्रम में सूचना मिल रही है कि उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दीप सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सरकार के खिलाफ गुस्सा था जिसके तहत लालकिला पर झंडा फहराया गया। यह प्रतीकात्मक विरोध था। लेकिन उसकी सफाई के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है और कहा जा रहा है कि उसके तार खालिस्तान से जुड़े हुए हैं।
जानिए कौन है दीप सिद्धू? जिसे गिरफ्तार करने की हो रही है मांग!