जानिए कैसे रणबीर और आलिया एक दूसरे के और आए नज़दीक
मुंबई। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के रिश्ते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, अब आलिया ने रणबीर के करीब आने के लिये एक कदम और आगे बढ़ाया है।
सूत्रों के अनुसार आलिया ने रणबीर के अपार्टमेंट में ही अपना नया मकान खरीदा है। इस मकान की कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आलिया ने अपना नया मकान शहर के सबसे महंगे इलाके में शुमार किये जाने वाले बांद्रा के वास्तु पाली हिल कॉम्प्लेक्स में खरीदा है।
आलिया के इस नये मकान का इंटीरियर डिजाइनिंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान करेगी। वह करण जौहर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी जैसी फिल्म हस्तियों की उपस्थिति में घर में लक्ष्मी पूजा भी कर चुकी है।
गौरतलब है कि आलिया के पास पहले से दो मकान है, एक मुंबई के जुहू इलाके में जबकि दूसरा लंदन के कोवेंट गार्डेन में है।
रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम कर रहे हैं।