जानिए अनुपम ने अमिताभ से ये क्यों कहा, ‘अमित जी क्यों टांग खिंच रहे हो’
जानिए अनुपम ने अमिताभ से ये क्यों कहा, ‘अमित जी क्यों टांग खिंच रहे हो’
नई दिल्ली। जानिए अनुपम ने अमिताभ से ये क्यों कहा, ‘अमित जी क्यों टांग खिंच रहे हो । अमिताभ और अनुपम खैर फ़िल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैं और आज भी किसी नए नवेले अभिनेता से ज्यादा सक्रिय हैं। दोनों की बॉन्डिंग भी जगजाहिर है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अनुपम ने अमिताभ से ये क्यों कहा, ‘अमित जी क्यों टांग खिंच रहे हो’।
दरअसल ये वाक्या कौन बनेगा करोड़पति के सेट का है, जहां अनुपम खैर ने अमिताभ बच्चन को एक पुस्तक भेंट की। जिसके दौरान अमिताभ ने अनुपम से कहा, ‘अरे भाई , आप इतनी सारी चीजें कैसे कर लेते हो।’ जिसपर अनुपम ने कहा कि मैं सच में उन्हें कहना चाहूंगा कि ‘अमित जी क्यों टांग खिंच रहे हो’। अनुपम ने instagram पर यह जानकारी दी।