जया मैम, अब तो दीपिका, श्रद्धा, सारा, रकुल भी ड्रग्स की गंदी थाली में
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में कल समन भेजा था। इनमें से रकुलप्रीत से आज पूछताछ होगी।
दीपिका पादुकोण अभी गोवा में हैं और वो संभवतः आज दोपहर तक मुम्बई पहुंच जाएंगी। उनसे कल यानी 25 सितंबर को पूछताछ होगी। आज ड्रग्स मामले में फंसी एक फैशन डिजायनर से भी एनसीबी पूछताछ करने वाली है।
ड्रग्स मामले में अब बॉलीवुड के ए लिस्टर्स भी फंस गए हैं। इनके ड्रग्स से सम्बंधित चैट अब पब्लिक डोमेन हैं, ऐसे में क्या जया मैम अब भी कहेंगी कि ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’।
अगर ये थाली ड्रग्स वाली है तो छेद तो करना ही पड़ेगा। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है, दरअसल बॉलीवुड की गंदगी को एनसीबी साफ कर रही है, जो बॉलीवुड की ही भलाई में है। आखिर लाखों करोड़ों युवा जिसे रोल मॉडल मानते हैं, वे ड्रग्स और गांजा फूंकते है, ये कैसे स्वीकार किया जा सकता है।