kukrukoo
A popular national news portal

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव : भाजपा और गुपकर समूह में कांटे की टक्कर

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों पर मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हो गए है।  जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यहां पहली बार डीडीसी चुनाव हुए। आठ चरण में 280 सीटों पर 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
ताजा रुझानों में गुपकर गठबंधन 79 सीटों पर आगे तो वहीं भाजपा 50 सीटों पर आगे है।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, अभी तक 140 सीटों का रुझान आया है, जिनमे भाजपा पकड़ बनाए हुए है।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने एक दिन पहले यानी रविवार को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी।
चुनावों में जम्मू- कश्मीर के लोगो ने भी खास रूचि दिखाई है, 370 हटने के बाद इतने विरोध और आतंकी हमलों के बाद भी राज्य में 52.42 प्रतिशत मतदान होना ही चुनाव आयोग की एक उपलब्धि मान सकते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like