जम्मू एवं कश्मीर में सीआरपीएफ बटालियन पर ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं By Kukrukoo Staff On Dec 2, 2020 215 बारामूलाः जम्मू एवं कश्मीर में बारामूला जिला के सोपोर में मंगलवार शाम को बटालियन 179 सीआरपीएफ लोकेशन की तरफ अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया। सीआरपीएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ग्रेनेड मुख्य दरवाजे के बाहर शाम सात बजे फटा। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।