kukrukoo
A popular national news portal

जबरन क्वारंटीन किए गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज जाएंगे पटना

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने और अपनी टीम की अगुवाई करने मुम्बई गए पटना के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज पटना जा पाएंगे। दरअसल उन्हें मुंबई में बीएमसी ने जबरन क्वारंटीन कर दिया था, जिसका बिहार सरकार ने काफी विरोध किया था।

विनय तिवारी ने खुद जानकारी दी कि उनके पास बीएमसी का मैसेज आया था कि वो अब पटना जा सकते है। इससे पहले सुशांत मामले की जांच करने गई पटना की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को ही पटना वापस आ चुकी है। कल तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त नहीं किया गया था।

सीबीआई ने दरअसल इस पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया था और अब पुलिसिया जांच का कोई मतलब नहीं रह गया था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस बनाम बिहार पुलिस के बीच आन की लड़ाई भी अब समाप्त हो गयी है। सीबीआई ने कल रात ही मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया था, जिसमें रिया और उसके परिवार को नामजद किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like