जन्माष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, कान्हा को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन चीजों को भोग
नई दिल्ली। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इसी दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। पिछले साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी की तिथि को लेकर काफी असमंजस की स्थिती बनी हुई है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अष्टमी तिथि 11 अगस्त, मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे लग जाएगी और 12 अगस्त को यह सुबह 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। इस दिन पारिवारिक लोग जन्माष्टमी मनाएंगे। वहीं बुधवार, 12 अगस्त को उदया तिथि में वैष्णव जन के लोग जन्माष्टमी मनाएंगे।
11 अगस्त को देर रात 12-05 से 12-47 तक पूजा करने का शुभ मुहूर्त हैं। इस शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की जा सकती है।
भगवान कृष्ण को यूं तो छ्प्पन भोग लगाने की परंपरा है लेकिन आप घर में कान्हा की पसंदीदा चीजों को भोग लगाकर उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते है। भोग में आटे की पंजीरी, माखन और मखाने की खीर आदि का भोग लगाए।
फोटो साभार -इंस्टाग्राम