kukrukoo
A popular national news portal

जनवरी 2021 में दो से तीन हो जाएंगे विराट-अनुष्का

नई दिल्ली। परफेक्ट जोड़ी विराट-अनुष्का अब दो से तीन होने वाले हैं। अनुष्का और विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का की बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर आते ही चर्चा का विषय बन गई और यह ट्रेंड करने लगा।

View this post on Instagram

And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो विराट फिलहाल यूएई में हिने वाले आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं और अनुष्का ने पिछले कुछ समय से फिल्मों से ब्रेक ले रखा है और इनदिनों वेबसीरीज का निर्माण कर रहीं हैं। उनकी हालिया कुछ वेबसीरीज ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like