kukrukoo
A popular national news portal

जनधन खातों से अपराध रोकने में कामयाबी मिली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना ( पी एम जे डी वाई) के तहत बैंक खाता खुलवाने से बीमा सुरक्षा, ओवर ड्राफ्टिंग जैसी सुविधाओं के साथ साथ कोरोना काल में इसका सामाजिक असर भी दिखा है। जनधन खातों की बदौलत कोरोना काल में अपराध रोकने में कामयाबी मिली है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एस बी आई) के एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी काल में नये जनधन खातों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस कारण से सामाजिक संतुलन साधने में सफलता मिली और चोरी जैसी वारदातों में कमी आई।

एसबीआई ने जनधन खाते के आंकड़ों को राज्यों में होने वाले अपराध के आंकड़ों के साथ जोड़कर अध्ययन किया। अध्ययन के अनुसार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में जनधन खातों में वृद्धि के कारण चोरी और दूसरे अन्य अपराधों में कमी आई। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में भी जनधन खातों के कारण अपराध में कमी दर्ज की गई।

एस बी आई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार एस के घोष के अनुसार जनधन खातों में दी गई राशि का सकारात्मक असर देखते हुए सरकार को अभी और राशि जनधन खातों में देनी चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष पहली अप्रैल के बाद 14 अक्टूबर तक तीन करोड़ नये जनधन खाते खोले गये और इन खातों में 11,060 करोड़ रुपये जमा किए गए। पिछले साल इसी अवधि में 1.9 करोड़ नये जनधन खाते खोले गये थे और उनमें 7857 करोड़ रुपये जमा किये गए थे।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर तक देश में कुल 41.05 करोड़ जनधन खाते थे, जिनमें 1,30,741 करोड़ रुपये जमा थे। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सरकार ने महिलाओं के जनधन खातों में प्रतिमाह 500 रुपये देने का एलान किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like