घर के बड़े-बुजुर्ग युवा वोटरों को बताएं कि 25 साल पुराना बिहार किस तरह था – नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, रैली में भीड़ भी अच्छी खासी थी, नीतीश ने लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया कि कैसे राज्य ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लड़ रहा है, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते 22 लाख लोग बाहर राज्यों से आये थे, जिनके लिए तुरंत क्वारंटीन सेंटर का निर्माण किया गया और सभी प्रवासियों को 1 हज़ार कि राशि दी गयी.
युवाओं को आकर्षित करने के लिए नीतीश का दांव –
इन सबके बीच नीतीश कुमार अपनी इस पहली रैली में जनता से एक खास अपील कर गए, दरअसल पिछले 15 सालों से नीतीश ही बिहार के CM कि गद्दी पर बैठे है, नीतीश कुमार जानते है कि इस बार के जो युवा वोटर्स है जिनकी उम्र 18-20 साल है उन सभी ने बचपन से ही उन्हें ही मुख्यमंत्री देखा है.
नीतीश जो कि एक मंझे हुए राजनेता है उन्हें पता है कि इस वक्त का युवा जो सोशल मीडिया में लिप्त है, उसे बदलाव पसंद है और वह बदलाव चाहता है और युवा नहीं जनता कि पिछले 15 साल पहले बिहार केसा था | कैसे गरीबी अपने चर्म पर थी बिजली नहीं थी घोटालों कि सरकार थी, CM नीतीश का मानना है कि युवाओं को यह जानना चाहिए और इससे वह उनकी और आकर्षित होंगे.
इसलिए उन्होंने अब ऐसे युवा वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए नीतीश ने एक दांव चला है. उन्होंने कहा, ‘घर के बड़े-बुजुर्ग युवा वोटरों को बताएं कि पुराना बिहार किस तरह था,