kukrukoo
A popular national news portal

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 94 वें स्थान पर भारत

भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स ( जीएचआई ) 2020 में 107 देशों की सूची में 94 वें स्थान पर है और भूख की ” गंभीर” श्रेणी में है।

विशेषज्ञों ने इसके लिये खराब कार्यान्वयन प्रकियाओं, प्रभावी निगरानी की कमी , कुपोषण से निपटने का उदासीन दृष्टिकोण और बड़े राज्यों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया है।

जीएचआई की तरफ से कल जारी रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी देश बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान भी ” गंभीर” श्रेणी में हैं, लेकिन सूचकांक में भारत से ऊपर हैं। बांग्लादेश 75 वें, म्यांमार 78 वें ,पाकिस्तान 88 वें स्थान पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नेपाल 73 वें, और श्रीलंका 64 वें स्थान पर हैं। दोनों देश मध्यम श्रेणी में आते हैं। चीन, बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत समेत 17 देश शीर्ष स्थान पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत की 14 फीसदी आबादी कुपोषण की शिकार है। पांच साल से कम उम्र के 37.4 फीसदी बच्चों का कद कुपोषण के कारण उनकी उम्र के हिसाब से कम है। कुपोषण के कारण 17.3 फीसदी बच्चों का वजन उनकी उम्र के हिसाब से कम है।

नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय खाद्य शोध संस्थान के अनुसार भारत की श्रेणी में समग्र परिवर्तन के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि पिछले साल जारी रिपोर्ट में 117 देशों की सूची में भारत का स्थान 102 था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like