kukrukoo
A popular national news portal

ग्राहकों को लुभाने के लिये बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की

नई दिल्ली। इन दिनों सभी बैंक नये नये ऑफर्स के साथ त्योहारी सीजन के कर्ज के लिये ग्राहकों को लुभाने में जुटे हुए हैं। सभी बैंको ने सभी प्रकार के कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की है।

बैंकों की तरफ से ब्याज़ दरों में कटौती का सीधा फायदा रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को मिलता दिख रहा है। ब्याज़ दर में कटौती से ऑटो सेक्टर में अब तेजी की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कोरोनो महामारी के कारण रियल एस्टेट सेक्टर बिल्कुल ठप हो गया था, लेकिन इसमें फिर से बिक्री शुरू हो गई है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार त्योहारी सीजन में बैंक ऑटो कर्ज के लिए कई ऑफर दे रहे हैं। पूरी तरह से प्रोसेसिंग शुल्क माफ करने के अलावा सिबिल स्कोर अच्छा होने पर ब्याज में अतिरिक्त छूट दे रहे हैं। निश्चित तौर पर इससे अक्टूबर नवंबर के दौरान सवारी वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले अधिक होगी।

रियल एस्टेट संस्था नरेडको के अनुसार हाउसिंग लोन पर ब्याज दरों में कटौती से फ्लैट्स की बिक्री बढ़ी है।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में बैंकों से कर्ज और एडवांस के तौर पर 102 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई तो इस दौरान 143 लाख करोड़ रुपये जमा भी हुए। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंकों के जमा में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी रही जबकि जून तिमाही में बैंकों से होने वाली निकासी में पिछले साल समान तिमाही के मुकाबले सिर्फ 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी रही।

विशेषज्ञों के अनुसार निकासी और जमा में अंतर बढ़ रहा है जो बैंकों के मुनाफे को कम कर सकता है। यही कारण है कि त्योहारी सीजन में कर्ज के लिए आवेदन करने पर कई बैंक प्रोसेसिंग शुल्क नहीं ले रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like