गुरुग्राम में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, कुछ मज़दूरों के दबे होने की आशंका
गुरुग्राम: गुरुग्राम में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, कुछ मज़दूरों के दबे होने की आशंका। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हुआ है. गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे (Gurugram-Dwarka Expressway) पर निर्माणधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा है. गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर सड़क निर्माण और फ्लाईओवर निर्माण का काम चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गुरूग्राम दौलताबाद के नजदीक आज सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Flyover) का एक हिस्सा अचानक से टूटकर गिर गया. इस हादसे में कुछ मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं.
गुरुग्राम में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, कुछ मज़दूरों के दबे होने की आशंका
Credit- News Nation