गाजियबाद के स्लम एरिया में लगी भीषण आग
गाजियाबाद के भोपरा के पास बनी झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में बीती रात 9 बजे अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में लगभग 50 से ज़्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
बताया जा रहा है कि यहां पर पुराने कपड़े का काम होता था, जिसकी वजह से आग ज़्यादा भड़क गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की लगभग 15 से ज़्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद है.
गनीमत ये रही कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है. फिलहाल आग पर 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.