गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए किन रास्तों से जाना है मना
गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की 23 और 26 जनवरी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इसे पढ़े बिना घर से बाहर न निकलेंग। गणतंत्र दिवस पास आ रहा है तो इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गयी है।
मिली सूचना के अनुसार, इस साल 23 जनवरी के दिन फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल के लिए बहुत से रूट डायवर्ट होंगे या फिर बंद रहेंगे। यदि आपने यह एडवाइजरी नहीं देखी और घर से बाहर निकले तो आपको दिक्कत आ सकती है।
इन रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा
ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और इसमें उन्होंने सूचना दी कि 23 जनवरी के दिन विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा। ऐसा कहा गया है कि इन मार्गों पर सिर्फ पार्किंग लेवल और परमिशन वाले वाहन ही चल पाएंगे।
मनीष अग्रवाल ने यह भी कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूँ कि 23 जनवरी को सुबह जब आप अपने घर से निकलें तो ट्रैफिक एडवाइजरी को ध्यान में अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से ही नेताजी सुभाष मार्ग पर भी यातायात बंद हो जायेगा। इसके साथ ही परेड कोरोना महामारी की वजह से छोटी होगी और इसमें कम लोगों की एंट्री होगी। इस बार की परेड नेशनल स्टेडियम पर समाप्त होगी जबकि हर बार परेड लाल किले पर समाप्त हुआ करती थी।
23 जनवरी के दिन कुछ मेट्रो स्टेशन होंगे बंद
मनीष अग्रवाल यह भी बताते हैं कि 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय तथा उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग व डिबोर्डिंग हेतु बंद करवा दिए जाएंगे। इसी दिन केंद्रीय सचिवालय तथा उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भी सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग हेतु बंद कराया जाएगा।
मिली सूचना के अनुसार, इस साल 23 जनवरी के दिन फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।