क्या हो पाएगा किसान समस्या का हल , सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया
जब से नया कृषि बिल आया है. तब से किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. पर पिछले 5-6 दिनों से किसान लगातार इसका विरोध दिल्ली सीमा पर जोर शोर से कर रहे है. इन सभी के चलते कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों नेताओं को 3 दिसंबर की जगह आज बातचीत के लिए आमंत्रित किया है . केंद्रीय मंत्री का यह प्रस्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद आया है.
उन्होंने किसानों से कहा कि वे सशर्त बातचीत सरकार नहीं करेंगे.
किसानों ने साथ ही चेतावनी दी है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी 5 प्रवेश स्थलों को बंद कर देंगे. किसानों को नए कृषि कानून के बारे में आशंका है, कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा.
इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस और सर्दी को ध्यान मे रखते हुए हमने किसान यूनियन के नेताओं को 3 दिसंबर की जगह आज बुलाने का फैसला लिया है. यह बैठक आज दिल्ली में विज्ञान भवन में दोपहर 3:00 बजे बुलाई गई है.