kukrukoo
A popular national news portal

क्या है Zika वायरस, जानिए लक्षण और उपचार

News and Image Source : webdunia

कोविड-19 से ठीक होने के बाद लोगों में लगातार अलग-अलग किस्म की जानलेवा बीमारियां सामने आ रही है। जो बीमारियां कभी सामान्‍य हुआ करती थी अब जुकाम होने पर भी खतरा बन गया है। अभी तक मच्‍छर काटते थे तो क्रीम या मच्‍छर मारने की दवा से छुटकारा मिल जाता था। लेकिन अब एक मच्छर के काटने से वायरस का खतरा हो गया है । जी हां, केरल में एक गर्भवती महिला को मच्‍छर काटने से जीका वायरस हो गया है। इस बात की पुष्टि केरल के हेल्थ मिनिस्‍टर ने की है। फिलहाल नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की ओर से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

क्या है जीका वायरस कैसे फैलता है

जीका वायरस ज्यादातर संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। एडीज मच्छर वही होते हैं जो डेंगू, चिकनगुनिया और पीला बुखार फैलाते हैं। यह वायरस गर्भवती

महिला से उसके भ्रूण में जा सकता है और शिशुओं को माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियों के साथ पैदा कर सकता है।
हालांकि इस पर अभी रिसर्च जारी है। लेकिन, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी को अपने पार्टनर तक भी पहुंचा सकते हैं। अभी तक जानकारी के मुताबिक जीका वायरस से गर्भवती महिलाओं को अधिक खतरा है। इससे गर्भपात गिरने का भी खतरा है।

जीका वायरस के लक्षण

हल्का बुखार, रेशैज होना, आंखे लाल होना,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, सिरदर्द।

साथ ही जीका वायरस रोग की अवधि 3 से14 दिन तक होने का अनुमान है और इसके लक्षण 2से7 दिन तक रहते हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार अधिकतर
लोगों में इसके लक्षण नहीं भी दिखते हैं।

जीका वायरस से बचाव के उपचार

CDC के अनुसार इस वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। लेकिन इस दौरान

– अधिक से अधिक आराम करें।
-अधिक से अधिक पानी पीएं।
– डॉक्टर की सलाह से ही मेडिसिन लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like