क्या सच मे अजय देवगन को दिल्ली में लोगों ने पीट दिया था? अभिनेता ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली. क्या सच मे अजय देवगन की दिल्ली में लोगों ने पिट दिया था? अभिनेता ने बताई सच्चाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आधी रात को दो गुटों में हुई लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) हैं. हालांकि अजय देवगन के प्रवक्ता ने इस दावे को बिल्कुल गलत करार देते हुए कहा कि देवगन पिछले एक साल से दिल्ली गए ही नहीं.
अजय देवगन के प्रवक्ता ने बताया कि जवनरी 2020 में फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के बाद से अजय देवगन दिल्ली गए ही नहीं. इसलिए दिल्ली में किसी पब के बाहर हुई झड़प से जुड़ी रिपोर्ट बिल्कुल आधारहीन और असत्य है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अजय देवगन फिलहाल मुंबई में अपनी टीम के साथ फिल्म मैदान, मेडे और गंगुबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं और बीते 14 महीनों से राष्ट्रीय राजधानी में कदम भी नहीं रखा है।
क्या सच मे अजय देवगन की दिल्ली में लोगों ने पीट दिया था? अभिनेता ने बताई सच्चाई