कोहली पर गंभीर ने मारा ताना, तो साथ देने आए सहवाग
नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर तंज कसे थे और अब वीरेंद्र सहवाग कोहली के समर्थन में आए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग ने IPL-13 से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि कोहली को टीम की कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए।
वेबसाइट ‘क्रिकबज’ को दिए एक बयान में सहवाग ने कहा, ‘‘एक कप्तान के पास अच्छी टीम का होना बहुत महत्वपूर्ण है। कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान होते हैं, तो रिजल्ट कुछ और होते है। वह टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज जीतते हैं, लेकिन जब बेंगलोर के लिए खेलते हैं तो इनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है।’’
बेंगलोर ने 2016 में फाइनल खेला था, जहां उसे हैदराबाद से ही हार का सामना करना पड़ा था। कोहली की कप्तानी में टीम 2017 में आखिरी, 2018 में छठे और 2019 में फिर सबसे नीचले पायदान पर रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि टीम मैनेजमेंट को कप्तान में बदलाव करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि ये सोचना चाहिए ये किस तरह से और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।’’
बेंगलोर की टीम 2013 से ही कोहली की कप्तानी में खेल रही है और वह पिछले आठ सीजन में से अब तक केवल तीन बार ही प्लेऑफ में पहुंची है।
गौरतलब है कि आईपीएल-13 से बाहर होने के बाद गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे।
गंभीर ने क्रिकइंफो से कहा था, ‘‘ 8 साल तक टूर्नामेंट में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। यह काफ लंबा समय होता है। आप मुझे कोई एक कप्तान बता दो, कप्तान छोड़ो, मुझे एक खिलाड़ी बता दो, जो आठ साल किसी टीम से खेला हो और ट्रॉफी न जीती हो। कप्तान को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा था, ‘‘यह केवल एक साल की बात नहीं है और ना ही केवल इस सीजन की ही बात है। मैं कोहली के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें कहना होगा कि वो इस प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।’’