कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज़ 12,000 रन
कैनबरा। अपनी लोकप्रियता के चरम पर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट जगत के दिग्गज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी रिकॉर्ड बनाने के मामले में पीछे कर दिया है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह वनडे में सबसे तेज़ी से 12,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने 242 पारियां खेलकर 12,000 रन पूरे किए हैं और सचिन को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में 63 रनों की पारी खेलने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 251 मैचों में 12,000 रन पूरे किए हैं। सचिन ने 309 मैचों में 12,000 रन बनाए। उन्होंने 300 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल किया।