kukrukoo
A popular national news portal

कोहली, डीविलियर्स ने अपनी जर्सी पर लिखवाए कोविड हीरोज के नाम

नई दिल्ली, सितंबर 2020ः आईपीएल शुरू हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए ऐसा काम किया है जिससे चारों तरफ इन दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की जा रही है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जर्सी पर कोरोना हीरोज के नाम लिखवा लिए हैं।

मिस्टर 360 ने अपनी जर्सी पर परितोष पंत नाम लिखवाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम भी बदलकर परितोष पंत कर दिया है। डीविलियर्स ने इस संबंध में ट्वीट किया, मैं परितोष को सलाम करता हूं, जिन्होंने पूजा के साथ मिलकर प्रोजेक्ट फीडिंग फ्रॉम फार शुरू करते हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। उनकी इस भावना का सम्मान करने के लिए मैं इस सीजन अपनी जर्सी के पीछे उनका नाम लिखूंगा।

इनके अलावा विराट कोहली ने अपनी जर्सी पर सिमरनजीत सिंह का नाम लिखवा लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आरसीबी की माई कोविड हीरोज जर्सी पहनकर गर्व महसूस करता हूं, जिसमें ऐसे लोगों के प्रति सम्मान और आभार जताया गया है जो लोगों की सहायता करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे दिन-रात जंग लड़ रहे हैं और उन्हें अपना हीरो बुलाकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

वर्तमान में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के इस प्रयास की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। अपने जमाने के विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शामिल रहे भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि आईपीएल के इस सीजन में अपनी जर्सी पर कोविड हीरोज के नाम लिखवाने वाले एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के लिए अपार सम्मान। खेल मानवता और उदारता का संदेश दे रहा है जो आज के समय की जरूरत है और इसके लिए इन दोनों दूतों के बेहतर और कौन हो सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like