“कोवैक्सीन” सभी उम्र के लोगों के लिये सुरक्षित : भारत बायोटेक
“कोवैक्सीन” सभी उम्र के लोगों के लिये सुरक्षित- भारत बायोटेक
“कोवैक्सीन” सभी उम्र के लोगों के लिये सुरक्षित- भारत बायोटेक
नई दिल्ली। भारत बायोटेक के अनुसार उसकी कोरोनो वैक्सीन सभी उम्र के लोगों के लिये पूरी तरह से सुरक्षित है। यह छह महीने के बच्चे से लेकर 65 साल के व्यक्ति को दी जा सकती है।
भारत बायोटेक ने भारतीय औषधि महानियंत्रक( डीसीजीआई) से अपनी” कोवैक्सीन” के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।
कोरोनो पर डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी ) ने भारत बायोटेक के साथ ही सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन के ट्रायल संबंधी और डाटा की मांग की है।
भारत बायोटेक के मुख्य प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कहा कि एसईसी की तरफ से जो भी डाटा की मांग की गई, कंपनी वह उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार परीक्षण किया है। परीक्षण में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।
कंपनी अपने वैक्सीन के प्रभाव को परखने के लिये जिस तरह का परीक्षण कर रही है, वह विकासशील देशों में अपनी तरह का पहला है। वैक्सीन को व्यापक और समान रूप के साथ ही समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा।