कोवैक्सिन और कोविडशील्ड की कीमतों में कितना है अंतर, जानिए यहां
भारत में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा. फिलहाल बाजार में कोवैक्सिन और कोविडशील्ड ही उपलब्ध होंगी. बाद में विदेशों से बुलवाई गई वैक्सीन भी उपलब्ध हो सकेंगी.
कोवैक्सिन और कोविडशील्ड की कीमतों में अंतर
भारत में कोविडशील्ड की कीमतों पर काफी विवाद हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में निजी अस्पतालों को जिस दर पर कोविडशील्ड वैक्सीन दी जाएगी, वह कीमत दुनियाभर में सबसे ज्यादा है.
कंपनी ने राज्य सरकारों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है.
इस बीच भारत बॉयोटेक ने भी कोवैक्सिन की कीमतों का ऐलान कर दिया है. कोक्सिन राज्य सरकारों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में उपलब्ध होगी.
इस हिसाब से सरकार को कोवैक्सिन खरीदने के लिए कोविडशील्ड की तुलना में 200 रुपये ज्यादा और निजी अस्पतालों को 600 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.