कोविंद, मोदी, शाह, नायडू ने बोस को किया याद
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर आज भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि” नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। नेताजी ने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मशती पर उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि” नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत माता के सच्चे सपूतों में से एक थे। नेताजी को उनकी जयंती पर शत शत नमन । कृतज्ञ राष्ट्र देश की आज़ादी के लिये उनके त्याग और समर्पण को सदा स्मरण रखेगा।”
उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडु ने भी इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिये राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
श्री नायडू ने ट्वीट कर कहा कि” नेताजी की जयंती पर राष्ट्र के लिये उनके निस्वार्थ त्याग और पराक्रम को नमन है। नेताजी साहस, बलिदान और प्रतिबद्धता की प्रतिमूर्ति थे । देश को ब्रिटिश दासता से मुक्त कराने के लिये उन्होंने असाधारण योगदान दिया।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि” स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सेनानी को कोटि कोटि नमन।”
गौरतलब है कि सरकार ने नेताजी की जयंती को हर वर्ष ख़ास तौर पर युवाओं को प्रेरणा देने के लिये देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।