कोरोना हुआ बेशर्म, एक दिन में ले ली 1092 लोगों की जान
नई दिल्ली। भारत मे कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और इस मामले में रोज खतरनाक रिकॉर्ड बन रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1092 लोगों की मौत हो चुकी है और 64,531 नए मामले सामने आए हैं।
Spike of 64,531 cases and 1092 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally in the country rises to 27,67,274 including 6,76,514 active cases, 20,37,871 discharged/migrated & 52,889 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/vWHInDpgFW
— ANI (@ANI) August 19, 2020
लोग देश में कोरोना के प्रति अब कैजुअल हो रहे हैं। साथ ही अनलॉक के विभिन्न चरणों मे व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से खुल रहे हैं और कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है,जिस वजह से भी कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।
वहीं ICMR ने बताया कि 18 अगस्त तक 3,17,42,782 सैम्पलों की टेस्ट हो चुकी है।
Total samples tested up to 18th August is 3,17,42,782 including 8,01,518 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research#COVID19 pic.twitter.com/is0RWvaDKs
— ANI (@ANI) August 19, 2020