कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना है, तो कर लीजिए ये उपाय
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना है, तो कर लीजिए ये उपाय
नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना है, तो कर लीजिए ये उपाय । जी हां, दोस्तों केंद्र ने टीकाकरण के लिये लोगों के मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्देश जारी किया। केंद्र के अनुसार राज्य लोगों के आधार नम्बर को उनके मोबाइल नम्बर से जोड़े ताकि टीकाकरण के लिये एसएमएस भेजने में सुविधा हो।
सरकार की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा और उससे जुड़े अन्य कर्मचारियों के टीकाकरण के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 50 से कम उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।
केंद्र के अनुसार कोरोनो वैक्सीन की आपूर्ति की निगरानी के लिये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को – विन होगा। यह कोरोनो वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का आधार होगा और यह नागरिक केंद्रित होगा। भारत अपना कोरोनो टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू करेगा।इसके तहत लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और उस से जुड़े दूसरे अन्य कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी।