गुरुग्राम ।कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बुधवार को आईसीयू से एक कमरे में शिफ्ट किया गया।कोरोना संक्रमित विज आईसीयू से कमरे में शिफ्ट किए गए।
With God's grace, day and night efforts of Doctors and your prayers today I have been shifted from ICU to a room. Thanks to all.
कोरोना संक्रमित विज ने ट्विटर पर लिखा, ”ईश्वर की कृपा से, डॉक्टरों की दिन-रात की मेहनत से और आपकी प्रार्थनाओं से मैं आईसीयू से कमरे में शिफ्ट हो गया हूं। सभी लोगों का धन्यवाद।”
पांच दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अनिल विज गुरुग्राम के मेदांता-द मेडिसिटी में इलाज करा रहे हैं।
विज ने खुद पर 20 नवंबर को अंबाला के एक अस्पताल में भारत बायोटैक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल कराया था। उन्होंने राज्य में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए स्वेच्छा से अपने नाम का सुझाव दिया था।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.