kukrukoo
A popular national news portal

कोरोना के बावजूद पीएम मोदी की लोकप्रियता में नहीं आई कमी, अन्य देशों के नेता से बेहतर

Despite Corona, the popularity of PM Modi did not decrease, better than the leader of other countries

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) की दूसरी लहर को लेकर विपक्ष चाहे जितना भ्रम फैला कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करे, लेकिन एक बार फिर सिद्ध हुआ है कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता बरकरार है. यही नहीं, वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता हैं. अमेरिकी डाटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वेक्षण के तहत स्वीकार्यता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे चल रहे हैं. पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है. डाटा के मुताबिक, कोरोना काल में भी वह अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं.

pm modi

हालांकि लोकप्रियता में आई गिरावट
अमेरिकी डाटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में उनकी लोकप्रियता अथवा अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है, बावजूद इसके वह दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुनला में उनका प्रदर्शन बेहतर है. इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है. वहीं तीसरी नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है.

अन्य दिग्गज नेताओं की अप्रूवल रेटिंग
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है. इसके मुताबिक पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65 फीसदी) ने हासिल किया, इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63 फीसदी), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54 फीसदी), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53 फीसदी), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53 फीसदी), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48 फीसदी), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44 फीसदी), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37 फीसदी), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36 फीसदी), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35 फीसदी), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35 फीसदी) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29 फीसदी) हैं.

क्या है अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर
भारत में 2,126 वयस्कों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया, जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत कर दिया. इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था. बता दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है. अमेरिकी डाटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है.

News Source- News Nation

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like