कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द
नई दिल्ली। कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इसका मतलब है इस बार शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन वहां जाकर नही कर पाएंगे। हालांकि इस बात की पहले से आशंका थी कि इन हालातों में यात्रा करवाना सम्भव नहीं है।

यह फैसला अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 39वीं बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू ने की।
श्राइन बोर्ड के बयान के अनुसार, “उन्हें सूचित किया गया है कि यात्रा की तैयारी फरवरी से ही कि जा रही थी, लेकिन राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए इस साल यात्रा आयोजित करवाना सम्भव नहीं है। राज्य में लागू लॉकडाउन के चलते वैसे भी धार्मिक स्थल 31 जुलाई तक बंद है। इसलिए यात्रा रद्द करने का फैसला किया जाता है।”
हालांकि बोर्ड ने सूचित किया है कि बाबा बर्फानी की प्रातः और सांय आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु अपने आराध्य देव के दर्शन का सुख प्राप्त कर सकेंगे।