कोरोना का शिकार हुए हेमिल्टन, इस रेस का नहीं बन सकेंगे हिस्सा
बहरीन। विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मर्सिडीज़ के रेसर हेमिल्टन पर सोमवार को कोरोना के लक्षण देखे गए थे।
मर्सिडीज़ टीम का कहना है कि ब्रिटेन के निवासी हेमिल्टन ने सोमवार को कोरोना टेस्ट कराया था और दोबारा इसका टेस्ट करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण हेमिल्टन इस सप्ताह बहरीन में होने वाली फॉर्मुला-1 रेस साखिर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह रविवार को हेंमिल्टन ने इसी सर्किट में बहरीन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था।
मर्सिडीज़ टीम का कहना है कि जल्द ही हेमिल्टन के स्थान पर साखिर ग्रां प्री में हिस्सा लेने वाले दूसरे रेसर का नाम जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2007 में फॉर्मुला-1 रेस में हेमिल्टन ने पहला कदम रखा था और तब से उन्होंने एक भी रेस नहीं छोड़ी। 2007 के बाद से यह पहली बार होगा कि वह किसी एफ-1 रेस का हिस्सा नहीं होंगे।