कोरोना का कहर : 24 घंटे में 78,000 से ज्यादा मामले, 948 मरे
नई दिल्ली। भारत में अनलॉक 4.0 के साथ कई रियायतें दी गई हैं और साथ ही 7 सितंबर से मेट्रो सेवा भी शुरू होने वाली है। इनसब के बीच कोरोना का कहर भी जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,761 नए मामले आये हैं और इस दौरान 948 लोगों की मौत हो गई।
India's #COVID19 case tally crosses 35 lakh mark with a spike of 78,761 new cases & 948 deaths in the last 24 hours.
COVID-19 case tally in the country stands at 35,42,734 including 7,65,302 active cases, 27,13,934 cured/discharged/migrated & 63,498 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Nx66Q72yQp
— ANI (@ANI) August 30, 2020
भारत में कोरोना से अब 35 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं, वही एक्टिव मरीजों की संख्या 7.50 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत में लोग धीरे धीरे कोरोना के प्रति कैजुअल हो रहे हैं, जिससे मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
#झटपट