kukrukoo
A popular national news portal

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान : जानिए कहां-कहां और किनका किया गया टीकाकरण

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान : जानिए कहां-कहां और किनका किया गया टीकाकरण

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान : जानिए कहां-कहां और कैसे हो रहा टीकाकरण । 16 जनवरी यानी कि आज से भारत में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम की शुरुआत हो चुका है। इस कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार यानी आज के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।

रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में सबसे पहला टीका लगाने वाले कंपाउंडर शक्ति पांडे वैक्सीन लेने के बाद बेहोश हो गए। जहां बताया जा रहा है, कि जैसे ही शक्ति को टीका लगा उनके चेस्ट में पेन होनी शुरू हो गई और वह अचानक से बेहोश हो गया। हेल्थ चेकअप कराने के बाद जब होश में आए तब उन्होंने कहा कि सब ठीक है, आप भी टीका लगवा सकते हैं।

वैक्सिंग को लेकर कई तरह की आफवाए भी सुनने को मिल रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टेस्ट करके ही टीका लगाने की मंजूरी दी गई है। पूरी दुनिया की बात की जाए तो, सबसे अच्छी वैक्सीन भारत में ही तैयार की गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले घट रहे हैं। फिलहाल पॉजिटिव मामले भारत में केवल 2% ही रह गए हैं। कोरोनावायरस की रिकवरी रेट आज के समय में 96.56% है।
इन राज्यों में शुरू हुआ अभियान
आज से पूरे भारत में लगभग 3006 जगहों पर टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। दिल्ली में कुल 85 जगहों पर टीकाकरण किया गया। उत्तर प्रदेश में 317 केंद्र बनाए गए। मध्य प्रदेश में सबसे पहला टीकाकरण सुरक्षाकर्मी को लगाया गया था। छत्तीसगढ़ के में भी कोरोनावायरस का टीका लगाया गया। बता दूं, कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान करीब 9:00 बजे सुबह शुरू हुआ था।

एम्स के डॉक्टर महेश शर्मा को लगी वैक्सीन

दिल्ली में कुल 3006 केंद्रों पर टीका लगाने का कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है। जहां पहले चरण में मेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था। दिल्ली से सटे गौतमबुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा को भी कोरोनावायरस का टीका लगाया गया। हालांकि उन्होंने यह टिका सांसद होने की वजह से नहीं, बल्कि एक डॉक्टर होने की वजह से लगाया।

डॉ महेश ने बताया कि मैं सभी फ्रंटलाइन वॉर्कर्स को दिल से सैल्यूट करना चाहता हूं। मै भी कोरोनावायरस वैक्सीन ले रहा हूं, जिससे मैं लोगों को यह बता सकूं, कि हमने एक इतिहास रचा है। आप सब भी आगे बढ़े और कोरोनावायरस वैक्सीन लगाएं यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like