कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी ।सुप्रसिद्ध कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर कॉल के द्वारा उन्हें ये धमकी मिली है. जिस नंबर से उन्हें कॉल किया गया है वो नंबर पाकिस्तान के कराची शहर का है.
हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो मैं पार्टी देता हूं, पार्टी देने से दुश्मन परेशान होता है तो यह मेरी सफलता है। वो मुझे फोन पर धमकी दे रहे हैं कि वे मेरा हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा करेंगे: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, पाकिस्तान से फोन पर मिली धमकी पर pic.twitter.com/Tru5oQirnx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2020
राजू श्रीवास्तव ने कानपुर पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले कि जांच शुरू कर दी है.
कहा जा रहा हैं कि सिर्फ राजू श्रीवास्तव को ही नहीं बल्कि उनके सलाहाकर अजीत सक्सेना व पीआरओ को भी फोन कॉल पर धमकी दी गई है. इस पूरी घटना के बाद राजू श्रीवास्तव ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने की मांग की है.
इस धमकी भरे कॉल के बारें में जानकारी देते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उनसे फोन पर कहा जा रहा है कि उनके बच्चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी