केजीएफ – 2 का टीचर हुआ रिलीज, मिली धांसू प्रतिक्रिया
केजीएफ – 2 का टीचर हुआ रिलीज, मिली धांसू प्रतिक्रिया
मुंबई। केजीएफ तो आप सभी ने देखी ही होगी और उसके एक्शन हीरो यश का सुपरहिट एक्शन तो देखा ही होगा।फ़िल्म को दुनिया भर में काफी प्रशंसा मिली थी और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया था।
उसके बाद से ही लोग केजीएफ-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उसी क्रम में केजीएफ-2 टीजर रिलीज किया गया है जिस पर लोगों ने दिल खोल कर प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में खास बात यह भी है किइ समें बॉलीवुड के दो दिक्कज सितारे भी है। हाल ही में कैंसर को हरा वापस लौटे संजय दत्त और ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ फेम रवीना टंडन भी बॉलीवुड फिल्मों से बिल्कुल अलग लुक में नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म में जबरदस्त स्टाइल को दिखाया गया है जिसमें यश एक बंदूक से लगातार गोलियां चलाते हैं। उसी बंदूक से अपना सिगरेट भी सुलगाते हैं। ऐसे फेक दृश्य भी यश के औरा के सामने सही लग रहे हैं।
जब टीजर को ऐसी प्रतिक्रिया मिली है तो जब यह फिल्म आएगी तो आप समझ सकते हैं कि इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी?
तो फिर हमारे साथ आप भी वेट कीजिए फिल्म आने का और यश की जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस देखने का।
केजीएफ – 2 का टीचर हुआ रिलीज, मिली धांसू प्रतिक्रिया