किसे मिलेगी रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट ?
पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है. न तो लोजपा कुछ बोल रही है और न ही जेडीयू. वहीं भाजपा की ओर से भी इस मामले पर अभी कोई पक्ष सामने नहीं आया है. हालांकि लोजपा के हिस्से की यह सीट उसी के खाते में रहेगी या नहीं इसको लेकर संशय बरकरार है. दरअसल जिस तरह से पूरे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को सीधे टारगेट किया, इससे दोनों ही दलों के बीच तल्खी साफ दिख रही है.
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम के बाद भी चिराग पासवान को न तो जदयू ने और न ही भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. ऐसे में चिराग के एनडीए में रहने या न रहने को लेकर भी सवाल हैं. यहां यह बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान समझौते के तहत भाजपा ने अपने कोटे से पासवान को राज्यसभा भेजा था. इस सीट पर लोजपा की फिर नजर है और दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान के लिए लोजपा को इस सीट को चाह रही है. हालांकि इस मामले में चिराग पासवान का न तो रुख साफ हुआ है और न ही मीडिया में कोई बयान ही अभी तक आया है.