किसान आंदोलन से आई एक बुरी खबर, आंदोलन के समर्थन में आए सिख बाबा ने दे दी अपनी जान
किसान आंदोलन से आई एक बुरी खबर, आंदोलन के समर्थन में आए एक सिख बाबा ने दे दी अपनी जान
किसान आंदोलन से आई एक बुरी खबर, आंदोलन के समर्थन में आए एक सिख बाबा ने दे दी अपनी जान
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन का कल 21वां दिन था और इसी दिन सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच से एक बहुत बुरी खबर आई।
खबर यह थी कि एक 65 वर्षीय किसान और सिख समुदाय के संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने साथ में ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसानों की दुर्दशा देखकर काफी दुखी हैं और इसलिए अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं।
वही किसानों और सरकार के बीच तीन कृषि बिलों को लेकर मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है ,जिसमें कोर्ट दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट उनकी दलीलें सुनेगा और उस पर फैसला देगा । इसलिए आज का दिन किसान प्रदर्शन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।