किसान आंदोलन पर बयान देने पर भारत ने ट्रुडो को लगाई कड़ी फटकार
नई दिल्ली। अपनी घरेलू राजनीति के कारण भारत में जारी किसान आंदोलन के बारे में बयान देना कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को कूटनीतिक नजरिए से भारी पड़ सकता है।
भारत ने प्रधानमंत्री ट्रुडो के बयान को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद और अनुचित करार दिया है।
प्रधानमंत्री ट्रुडो पहले भी राजनीतिक कारणों से भारत के आंतरिक मामलों में बयानबाजी कर चुके हैं, जिसका दोनों देशों के रिश्ते पर असर भी दिखाई दिया है।
गौरतलब है कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने एक वीडियो जारी कर किसान आंदोलन का समर्थन किया था ऒर भारत सरकार की तरफ से उठाये जा रहे कदमों की आलोचना की थी।
उन्होंने कहा” हालात चिंताजनक हैं। हम सब अपने परिजनों ऒर दोस्तों को लेकर चिंतित हैं। मुझे मालूम है कि यह आप सभी के लिये सच्चाई है। मैं आप सभी को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कनाडा हमेशा से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध का समर्थन करता आया है। हम वार्ता की ताकत को समझते हैं और यही कारण है कि हमने भारतीय अधिकारियों तक अपनी बातों को कई माध्यम से पहुँचाया है” ।